बलिया, जुलाई 21 -- रतसर, हिन्दुस्तान संवाद। ई-रिक्शा की चपेट में आकर सोमवार की सुबह एक मासूम की मौत हो गयी। घटना के बाद कार्रवाई और मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के काफी प्रयास से करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। इस मामले में पुलिस ने मृतका के दादा की तहरीर पर ई-रिक्शा के चालक पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। गड़वार थाना क्षेत्र के चक चमईिनया (कुकुरभुक्का) निवासी मुन्ना गोंड की बेटी चार वर्षीय कृति घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान रतसर से सवारी लेकर पचखोरा जा रहा ई-रिक्शा सुबह करीब साढ़े नौ बजे अनियंत्रित होकर मासूम के उपर पलट गयी। ई-रिक्शा के नीचे दबकर बालिका की जान चली गयी, जबकि चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। इसके बाद परिजन और आसपास के लोग पहुंच गये तथा चालक पर का...