कौशाम्बी, मार्च 5 -- ई-रिक्शा की चपेट में आकर तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना रिक्शा बैक करते वक्त हुई। जानकारी होने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। सैनी थाना क्षेत्र के तरसौरा निवासी लल्लू गाजियाबाद में रहकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। मंगलवार की शाम उसकी तीन साल की बेटी शिवानी घर के समीप ही खेल रही थी। तभी पड़ोस का ई-रिक्शा चालक पहुंचा। रिक्शा खड़ा करने के लिए बैक करते वक्त बच्ची उसकी चपेट में आ गई। पहिया उसके पेट पर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वाले बच्ची को लेकर नजदीकी निजी अस्पताल भी गए। जहां चेकअप कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवारवालों के आंसू थम नहीं रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिक्शा पुलिस के कब्जे में है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। उसके परिजन ...