रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। व्यापार मंडल की अगवाई में ई-रिक्शा विक्रेताओं ने शनिवार को एआरटीओ से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि शासन की ओर से ई-रिक्शा खरीदने के लिए बनाए गए नए नियमों से अब गरीब व्यक्ति के लिए रोजगार करना मुश्किल हो गया है। ई-रिक्शा पर वर्तमान में 5 गुना से भी ज्यादा टैक्स निर्धारण किया गया है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली से ई-रिक्शा का कारोबार भी चौपट हो जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में शनिवार को ई-रिक्शा व्यापारियों ने आरटीओ मोहित कोठारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से ई-रिक्शा खरीदार से पूर्व में एक वर्ष का टैक्स वसूला जाता था, लेकिन अब 15 वर्षों के लिए टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि ई-रिक्शे की आयु दो या तीन वर्ष तक ही होती है। इसके बाद ज्यादात...