अमरोहा, जुलाई 16 -- नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा व कार की टक्कर में बुजुर्ग के अलावा तीन बेटों समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। मंगलवार को हादसा डिडौली अड्डे पर हुआ। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव धनौरी अहीर निवासी जाहिद हुसैन अपने बेटे अफरोज, फिरोज व कासिम के साथ मुरादाबाद से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी ई-रिक्शा डिडौली अड्डे के पास पहुंची कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जाहिद हुसैन व उनके तीनो बेटों समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जोया सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हादसा अंजा...