सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर -सोनबरसा एनएच 22 के बरियारपुर गांव के समीप रविवार की शाम को बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो की मौत हो गयी वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। मृतक की पहचान पुपरी थाना के शाहपुर गांव निवासी मो. फैयाज की पत्नी नासरिन खातून व बेटी फलकनाज प्रवीण के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी बाइक चालक की पहचान मृतक के रिश्तेदार मुजाहिद के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी ई रिक्शा चालक की पहचान भैरोकोठी निवासी मो. तस्लीम के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को गाड़ी में लेकर सदर अस्तपाल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के रिश्तेदार मुजाहीद की गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में रखकर इलाज कर रही है। उधर, ईरिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार के बाद ड...