प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- कुंडा, संवाददाता। बीमार को खाना देकर बाइक से घर लौट रहे युवक की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। ई-रिक्शा पलटने से उस पर सवार युवक सड़क पर गिरा तो उसे भी गंभीर चोटे आई। पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी ले गई तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रायबरेली के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के पूरे निरही कंदरावां गांव निवासी राजाराम मौर्य की पत्नी बीमार है। वह मानिकपुर नगर के एक अस्पताल में भर्ती है। राजाराम का 22 वर्षीय बेटा पवन मंगलवार रात अपनी मां को खाना देकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पाल ढाबा के पास पहुंचा तो ई-रिक्शा से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक और ई-रिक्शा दोनों...