मिर्जापुर, जून 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव के पास शनिवार की दोपहर ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को हलिया अस्पताल में भर्ती कराया। लालगंज थाना क्षेत्र के कटाई गांव निवासी 53 वर्षीय दयाशंकर दुबे किसान थे। वह बाइक से भटवारी गांव से लालगंज की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में लालगंज के मेउड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र कुमार भी बाइक पर सवार हो गए थे। दयाशंकर बाइक लेकर जैसे ही हलिया-लालगंज मार्ग पर बसुहरा गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे ई-रिक्शा से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दयाशंकर, राजेंद्र कुमार व ई-रिक्शा चालक लालगंज के लालापुर निवासी 35 वर्षीय आजाद, लालगंज निवासी 50 वर्षीय श्रीनाथ पाल, हलिया निवासी 45 वर्षीय दद्दू, ...