मऊ, नवम्बर 20 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास ई-रिक्शा और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के सास और दो बहुओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सातों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चार घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। ई-रिक्शा में सवार सभी लोग देवरिया के सलेमपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए मऊ आए हुए थे। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर जाजया लिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ और सीएमओ को बेहतर उपचार के लिए दिशा निर्देश जारी किया। देवरिया जिले में सलेमपुर निवासी दस लोग मऊ के पहाड़पुरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। गुरुवार क...