पीलीभीत, जून 3 -- ई-रिक्शा और तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार को कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव रुरिया सलेमपुर की रहने वाली नन्ही देवी अपनी बेटी कविता, कलावती, सौम्या, शिखा और पुत्र ऋतिक के साथ बंडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने ई रिक्शा से जा रहे थे। इसी रिक्शा पर घुंघचाई निवासी हर्षित की मां कुसुम और बेटी निष्ठा सवार थी। इ...