आजमगढ़, मई 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। कलक्ट्रेट में बुधवार को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन को सौंपा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने स्थानीय स्टैंड बनाने के लिए मांग की। ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि जिले में किसी भी नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में तमाम आश्वासनों के बावजूद आज तक स्थायी स्टैंड उपलब्ध नहीं कराए जा सके हैं। उल्टे पुलिस प्रशासन की तरफ से तरह-तरह से परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे ठेला, खोंमचे वाले अपनी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर देते हैं। आटो रिक्शा सड़क के बीचोंबीच चलते हैं। इसके बाद भी परेशान करते हुए उनका चालान कर दिया जाता है। पुलिस द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने से वह बैंकों की किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैं और न ही परिवार का सही ढंग से भरण-पोषण कर पा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में कृपा...