मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- पुरकाजी व भोपा क्षेत्र में गोधना व तुगलकपुर के बीच नहर पटरी पर बुधवार की सुबह ई रिक्कशा व एंबुलेंस के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ई रिक्शा टूट कर अलग जा गिरी जिसमें कई छात्राएं इधर-उधर जाकर गिरे। इन सभी छात्रों को घायलावस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। टक्कर लगने से ई रिक्शा चालक भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव गोधना एकेएम पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं बुधवार की सुबह आठ बजे भोपा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में आर्य इंटर कॉलेज में हिंदी विषय का प्रैक्टिकल देने ई रिक्शा से जा रही थी । बताया जाता है कि धमात गंग नहर मार्ग पर जाते हुए कोहरा अधिक होने के कारण गो...