कन्नौज, नवम्बर 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख नगर के नादेमऊ चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण आए दिन भीषण जाम लगता है। सोमवार दोपहर एक बजे भी चौराहे पर लगभग 45 मिनट तक जाम लगा रहा। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाया। यह चौराहा छिबरामऊ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इंदरगढ़, तिर्वा, कन्नौज की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एक व्यस्त मार्ग है। यातायात को सुचारु रखने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, पीआरडी और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। इसके बावजूद, ऑटो और ई-रिक्शा चालक अक्सर चौराहे पर मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देते हैं। सड़क के फुटपाथ पर दुकानदारों का भी कब्जा है, जिससे समस्या और बढ़ जाती है। जाम की यह समस्या सबसे अधिक दोपहर के समय विकराल रूप ले लेती है, जब स्कूलो...