शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के गांव हरना नगला निवासी ओमप्रकाश का 21 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार अपने घर से ई रिक्शा चला कर रोज की भांति आ रहा था। जैसे ही ई रिक्शा सुनारा बुजुर्ग गांव के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। रिक्शा पलटने से दिलीप कुमार के गंभीर चोटें आई हैं राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से दिलीप कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवाया लाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उचित इलाज हेतु शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल को मेडिकल कॉलेज गंभीर चोट होने के कारण रेफर किया गया है जिससे कि उसका बेहतर इलाज हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...