कुशीनगर, मई 1 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें डीएम ने एआरटीओ को बिना फिटनेस वाले स्कूल वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा एक कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त स्कूल वाहनों एक निश्चित स्थान पर अभियान के तहत सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलवार जनपद में स्कूल वाहनों की फिटनेस, इन्श्योरेन्स तथा परमिट की बैद्यता जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने स्कूल वाहनों के ड्राइवरों का यूनिफार्म, आईकार्ड, स्वास्थ परीक्षण कराने का आदेश दिया। जनपद के समस्त स्कूल वाहन शासन के समस्त मानक को पूर्ण करने के बाद ही संचालित किया जाये। बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को प्राईवेट वाहन से जैसे ई-रिक्शा, ऑटो एवं अन्य वाहनों से बच्चों का विद्यालय भेजते हैं। ऐसे...