लखनऊ, अगस्त 1 -- नाका में ऑटो चालक द्वारा गोरखपुर के नवीन का अपरहण कर हत्या के बाद ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ शहर में शुक्रवार को कड़ा अभियान चला। बिना नंबर और फिटनेस के अवैध रूप से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ हर चौराहे पर पुलिस ने कार्रवाई की। बिना नंबर वाले ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों पर पुलिस ने दौड़-दौड़कर कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित के निर्देश पर की गई। बह से ही मुंशी पुलिया, पॉलीटेक्निक, अवध चौराहा, डंडहिया समेत अन्य चौराहों पर पुलिस अलर्ट हो गई। बिना नंबर, फिटनेस के फर्राटा भर रहे इन वाहनों को पुलिस ने जहां पाया वहीं रोका। देर शाम तक पुलिस ने तमाम वाहनों को चेक किया 179 वाहनों का चालान किया गया। कार्रवाई और चेकिंग चेक किए गए आटो ई-रिक्शा : 1460 बिना फिटनेट के वाहनों पर हुई कार्...