बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया,हन्दिुस्तान संवाददाता। काली बाग पुलिस ने ई- रक्शिा चुराकर बैट्री बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कलेक्ट्रेट रोड स्थित कार्यालय में उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 20 हजार का इनामी मुफस्सिल थाना के महनागनी निवासी अजित कुमार, सुगौली के सुनील साह व उप्र के कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के बिहुली नस्पिी निवासी मोहम्मद गैसुल आलम शामिल है। इनकी निशानदेही पर महनागनी सरेह से ई रक्शिा तथा सुगौली मे फल दुकानदार सुनील साह की दुकान से बैट्री बरामद हुआ है। सुनील साह ने चोरी की बैट्री खरीदी थी। मामला यह है कि मुफस्सिल थाना के लालू नगर निवासी मो. फरमान बाइस जुलाई को छह बजे स्टेशन चौक के पास ई-रक्शिा पर अपने संबंधी मो. एकलाख को बैठाकर चले गए...