बगहा, जुलाई 22 -- नौतन, एक संवाददाता।। थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही वार्ड नंबर 10 में देर शाम एक ई रक्शिा के ठोकर से तीन महिलाएं गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और ई रक्शिा चालक को घेर लिया। चालक की पहचान खड्डा कुजलही गांव के राजिंदर चौधरी के रूप में हुई है। वहीं घायल रिजवाना खातुन, मीना खातुन, बसीरन खातुन भी खड्डा कुजलही वार्ड 10 की बताई गई हैं। जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं कुजलही चौंक से अपने घर आ रही थी।तभी पीछे से ई रक्शिा चालक ने ठोकर मारी दी। जिसमें तीनों महिलाएं गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस, प्रमुख कृष्णदेव चौधरी, समाजसेवी सन्नी खां ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और घायल तीनों महिलाओं को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में भर्ती कराया। जहां चिकत्सिक ने प्राथमिक...