चतरा, अगस्त 14 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने बुधवार को प्रखंड सभागार में नजरी नक्शा, ई-मैप एवं बूथ विखंडीकरण की समीक्षा किया। इस दौरान गिद्धौर व पत्थलगड्ढा प्रखंड के सुपरवाइजर व बीपीआरओ के साथ बीएलओ को कई दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी। जबकि ई-मैप, नजरी नक्शा एवं बूथ विखंडीकरण को पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित करने पर निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि प्रखंड में पूर्व से 38 मतदान केंद्र हैं। जबकि चार नए मतदान केंद्र बढ़ने की संभावना है। वैसे में बूथ विखंडीकरण काफी बारीकी के साथ करने की आवश्यकता है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, बीपीआरओ दिगम्बर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्ज्वल सिंह, निर्वाचन शाखा के प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर तरुण कुमार सहित...