वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के अटल इनक्यूबेशन सेंटर में मंगलवार को कृष्णमूर्ति फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सचिव विश्वनाथ अल्लूरी की पुस्तक 'दी एनलाइटेंड मैनेजर' का विमोचन हुआ। पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन भी हुआ। विश्वनाथ अल्लूरी ने बताया कि उन्हें यह पुस्तक लिखने की प्रेरणा उन्हें जे. कृष्णमूर्ति से मिली। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है जो ऑफिस में बैठ कर बगल की टेबल या चैम्बर में बैठे व्यक्ति के साथ सीधा संवाद करने के बजाय, दिनभर मेल का रिप्लाई कर अपने काम से संतुष्टि मिलने का दावा करते हैं, यह कार्य से ज्यादा इनबॉक्स मैनेजमेंट और ये महज 'एक्टिविटी' है 'एक्शन' नहीं। प्रबंध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने कहा कि यह पुस्तक ना सिर्फ कॉर्पोरेट जीवन बल्कि जीवन को समग्र रूप से समझने के लिए एक ...