काशीपुर, नवम्बर 25 -- बाजपुर। कोतवाल नरेश चौहान ने मंगलवार को कोतवाली परिसर में समस्त चौकी प्रभारियों व क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर ई-बीट बुक के उपयोग संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अनिवार्य रूप से ई-बीट बुक का प्रयोग करें, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय से वीसी के माध्यम से प्राप्त दिशा-निर्देशों को बैठक में विस्तार से समझाया गया। कोतवाल ने प्रत्येक सप्ताह बीट मीटिंग आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसएसआई जसविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...