हापुड़, अगस्त 29 -- जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के लिए पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पहली बार ई-बीएलओ मोबाइल एप पर मतदाताओं की डाटा एंट्री करने वाले बीएलओ के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश दिए है। इस एप के माध्यम से मतदाताओं की सबसे ज्यादा एंट्री करने वाले आठ बीएलओ को चार श्रेणियों में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि अधिकतम दस हजार की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 19 अगस्त से पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 19 अगस्त से 29 सितंबर तक चलाया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे है। बीएलओ ई-बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, त्रुटियो...