सहारनपुर, सितम्बर 11 -- मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से काम कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सर्वाधिक एंट्री करने वाले बीएलओ को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम मनीष बंसल ने बताया कि ई-बीएलओ ऐप पर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, संशोधन करने और कटे नाम हटाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है। इस काम को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित करने की योजना के तहत टॉप 8 बीएलओ को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। घोषणा के अनुसार, सर्वाधिक एंट्री करने वाले प्रथम स्थान के बीएलओ को 10 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान पर आने वाले को 8 हजार रुपये, तृतीय को 6 हजार रुपये और चौथे स्थान...