बलिया, अगस्त 28 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025-26 की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक एसडीएम/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सम्बंधित ब्लाकों के बीडीओ, बीईओ और सुपरवाइजर शामिल रहे। एसडीएम ने 29 सितम्बर तक चलने वाले वृहद पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बीएलओ /सुपरवाइजर की नियुक्ति, ई-बीएलओ एप पर उपस्थिति, मतदान केन्द्रों से एएमएफ उपलब्धता के साथ सेल्फी अपलोड करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की। स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी बीएलओ ई-बीएलओ एप पर सक्रिय हों। बताया कि अभी लगभग 40 बीएलओ एप पर सक्रिय नहीं हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और समयबद्ध ढंग से कार्य करें। बीडीओ और बीईओ को...