गोंडा, सितम्बर 17 -- गोण्डा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तेजी से किया जा रहा है। पहली बार राज्य निर्वाचन आयोजन ई-एप पर सबसे ज्यादा डाटा फीडिंग करने वाले जिले के बीएलओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले की चारों तहसीलों में 1633 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। सभी बीएलओ को ऑनलाइन डाटा फीडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ घर घर जाकर नए मतदाता का नाम सूची में शामिल करने और विवाहित महिलाओं और मृतक के नामों का विलोपित कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं के नामों में त्रुटियां दूर की जा रही हैं। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने नई पहल शुरू की है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अब सिर्फ घर-घर जाकर मतदाता फार्म भरने तक सीमित नहीं रहेंगे। बल्कि उनके काम का मूल्यांकन ...