प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इस वक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। ई-बीएलओ एप पर पहले पुनरीक्षण का काम छह अक्तूबर तक था। बाद में इसे बढ़ाकर 13 अक्तूबर तक कर दिया गया। एक सप्ताह में बीएलओ ने जो सूची तैयार की है, उसमें विलोपित होने वाले मतदाताओं की संख्या 34287 कम हो गई है। जबकि कुल 47205 वोटर बढ़े हैं। अभी घर-घर जाकर मतदाता जोड़ने का काम नवंबर तक किया जाएगा। एक सप्ताह पहले जो सूची जारी की गई थी, उसमें कुल विलोपित मतदाता एक लाख 70 हजार 576 बताए गए थे। जबकि दूसरी सूची में विलोपित मतदाता एक लाख 36 हजार 289 हो गए। वहीं उस वक्त नए मतदाता एक लाख 91 हजार 678 बताए गए थे, जो दूसरी सूची में दो लाख 38 हजार 883 हो गए। पहले संशोधन 32186 हुए थे, जो दूसरी सूची में 38691 हो गए। यानी 6505 मतदाताओं ने ग्राम पंचायत या पता...