नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- भारत में दिवाली का त्योहार हमेशा खुशियों और तोहफों की बारिश लेकर आता है और इस बार रिवॉल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने बाइक प्रेमियों के लिए शानदार गिफ्ट तैयार कर रखे हैं। अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल ना गंवाएं। जी हां, क्योंकि रिवॉल्ट मोटर्स अपनी टू-व्हीलर्स पर 1 लाख तक का बेनिफिट दे रही है। यह भी पढ़ें- मारुति के लिए 'खरा सोना' बन गई ये कार, 30 दिन में 20000 ग्राहक मिलेऑफर में खास क्या? रिवॉल्ट मोटर्स ने दिवाली डबल धमाका (Diwali Double Dhamaka) नाम से एक शानदार फेस्टिव ऑफर शुरू किया है, जिसमें ग्राहक 13,000 रुपये तक का सीधा कैश डिस्काउंट और 7,000 तक का फ्री इंश्योरेंस पा सकते हैं।पक्के गिफ्ट्स की गारंटी इसके अलावा ग्राहक टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, माइक्रोवेव, स्मार्टवॉच, सिल्व...