नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगर आप भी तेज रफ्तार, एडवांस टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक फ्यूचर को लेकर उत्साहित हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, क्योंकि भारत की परफॉर्मेंस-फोकस्ड ई-बाइक कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने एक बड़ा कदम उठाया है। केवल 72 घंटों के अंदर कंपनी ने देश के 5 नए शहरों में अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम लॉन्च किए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का नया प्लान, कंपनी अब कारों के अलावा ड्रोन और हवाई वाहन भी बनाएगीकहां-कहां हुई लॉन्चिंग? अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने कई शहरों में UV स्पेस स्टेशन (Space Stations) यानी एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। इसमें कोलकाता (West Bengal), बेरहामपुर (West Bengal), जयपुर (Rajasthan), मदुरै (Tamil Nadu) और यलहंका बेंगलुरु (Karnataka) जैसे शहर शामिल है...