वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। वाराणसी। ई-बसों में अब ऑनलाइन किराया भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। यात्री यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर किराया अदा कर सकेंगे। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और नकद भुगतान की समस्या खत्म होगी। शहर व नवशहरी क्षेत्रों में 50 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हैं, जिनका न्यूनतम किराया 10 रुपये है। इन बसों से प्रतिदिन सात से आठ हजार यात्री सफर करते हैं। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) द्वारा संचालित बसों में अब तक नकद किराया लिया जाता था। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए यात्री सुविधा के लिए यूपीआई भुगतान प्रणाली लागू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...