शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शहर में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मिली ई-बसों के सुचारू संचालन के लिए अब आठ रूट और 30 बस स्टैंड विकसित किए जाएंगे। लोगों को हर दो से पांच मिनट के अंतराल पर बस उपलब्ध हो सके, इसके लिए रूटों और स्टॉपेज का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। डग्गामारी और अनियंत्रित निजी वाहनों पर निर्भरता खत्म करने की दिशा में यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है। ई-बस डिपो प्रबंधन की ओर से नगर निगम को आठ रूटों और लगभग 30 बस स्टॉप का प्रस्ताव दिया गया है। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में चार प्रमुख लांग रूट को चिह्नित किया जा रहा है। इस सप्ताह बैठक कर इन रूटों को अंतिम रूप दिया जाएगा और उनके अनुसार स्टैंड के लिए जगह चिह्नित कर इसक...