बरेली, दिसम्बर 4 -- शहरी सीमा में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का संचालन यात्रियों को ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। जिससे कमाई काफी कम है। 1000 से 1100 ही यात्री पूरे दिन में यात्रा करते हैं। जिससे बसों की मरम्मत का खर्च निकालना भी मुश्किल है। इसलिए अब बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड किराया राउंडफीगर में करने की तैयारी में है। आज गुरुवार को फाइनल मुहर डायरेक्टर और मैनेजर लगाएंगे। इसके बाद किराये को लेकर नई व्यवस्था लागू होगी। नगरीय परिवहन निदेशालय के आदेश पर 17 नवंबर से सभी सिटी ई-बसों का संचालन शहरी सीमा के तीन मार्गों पर 60 किलोमीटर के एरिया में किया जा रहा है। आंवला-मनौना, शीशगढ़ और शेरगढ़ मार्ग पर सिटी का संचालन बंद है। शहरी क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा के चलते ई-बसों में कम लोग यात्रा करते हैं। अन्य साधनों की अपेक्षा बसों का किराया भी...