देहरादून, मई 2 -- देहरादून। शिक्षक और कार्मिकों के ई प्रोफाइल अपडेट करने में लापरवाही बरती जा रही है। कई मर्तबा निर्देश देने के बावजूद सुधार न होने पर शिक्षा महानिदेशालय ने सभी सीईओ और डीईओ-बेसिक को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अपर निदेशक-महानिदेशालय पदमेंद्र सकलानी ने सभी सीईओ और डीईओ कड़ा पत्र जारी करते हुए पांच मई तक हर हाल में एजुकेशन पोर्टल पर सभी शिक्षक और कार्मिकों का ई-प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। पांच मई को सभी को काम पूरा कर लेने का प्रमाणपत्र भी महानिदेशालय को देना होगा। सकलानी ने कहा कि एजुकेशन पोर्टल के जरिए माध्यमिक स्तर पर कार्यरत शिक्षक- कार्मिकों की ई-प्रोफाइल का ऑनलाईन अपडेशन और सत्यापन बीईओ के स्तर पर होता। जबकि बेसिक शिक्षक-कार्मिकों की ई-प्रोफाइल का ऑनलाईन अपडेशन एवं सत्यापन सम्बन्धित उप शिक्षा अधिकारी स्त...