फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- फिरोजाबाद। ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत नगर निगम में शनिवार को ई- फाइलिंग सिस्टम से आवेदन पत्रों का दौड़ना शुरू हो गया। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय से नए सिस्टम की शुरुआत हुई। भविष्य में सभी कार्य इसी प्रक्रिया के तहत संपन्न कराए जाएंगे। विभाग प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ने कार्यालय पहुंचकर सिस्टम के तहत होने वाले कार्य का जायजा लिया। एक क्लिक होते ही आवेदन पत्र कंप्यूटर में आ गए। ई- फाइलिंग को लेकर प्रयास शुक्रवार को ही शुरू कर दिए गए थे। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय से इसका प्रयोग शुरू किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। इस प्रक्रिया के तहत जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जो भी लाभार्थी आवेदन प्रस्तुत करेगा उस आवेदन को ऑनलाइन के तहत सबसे पहले कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा। इसके तहत आवेदन पत्र गायब होने की समस्या पर...