भभुआ, नवम्बर 22 -- फर्जी उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, काटे जाएंगे वेतन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व प्रखंड लेखा सहायकों को सतत निगरानी का निर्देश (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने ई-पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में शिक्षक समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में गलत या फर्जी उपस्थिति दर्ज करने की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीईओ ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की सतत ऑनलाइन उपस्थिति की निगरानी सुनिश्चित करें। डीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो भी शि...