आगरा, नवम्बर 25 -- कृषि विभाग के द्वारा जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी एवं अनियमित बिकी रोकने के लिए उर्वरक विक्रेताओं की ई पॉस मशीनों में नया वर्जन अपडेट कराया जा रहा है। जिले में 694 उर्वरक विक्रेताओं के पास एल-1 ई पॉस मशीनें हैं। जिनमें से अभी तक 307 विक्रेताओं ने ही मशीनों को अपडेट किया है। जिन विक्रेताओं ने मशीनों का नया वर्जन अपडेट किया है। उनमें से भी 61 उर्वरक विक्रेताओं ने मशीनों में जियो फेसिंग नहीं की है। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी उर्वरक विक्रेताओं की पॉस मशीन में नये वर्जन 3.31 टीएमएस अपडेट करने के साथ ही जिओ फेंसिंग भी की जानी आवश्यक है, जिससे कोई उर्वरक विक्रेता उर्वरक प्रतिष्ठान व गोदाम से निर्धारित दूरी की सीमा से बाहर उर्वरकों का वितरण या बिक...