आगरा, नवम्बर 22 -- जनपद में ई पॅास मशीन के नए वर्जन आने के बाद उर्वरकों की बिक्री में कालाबाजारी व अनियमित्ता पर अंकुश लगेगा। पॉस मशीन में जियो फेसिंग के होने के कारण दुकानदार अपने स्थान पर उर्वरकों मशीन से बिक्री कर सकेंगे। उर्वरक विक्री के स्थान से हटते ही मशीन स्वतह ही काम करना बंद कर देगी। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि ई पॉस मशीन के नए वर्जन की वजह से उर्वरकों का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। मशीन में तकनीकी परिवर्तन के तहत जनपद की सभी उर्वरक निजी विक्रेता एवं सहकारी समितियां की दुकानों की लोकेशन पॉस मशीन में अपडेट कराई जा रही है। प्रत्येक उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठान व गोदाम का अक्षांश एवं देशांतर पॉस मशीन में दर्ज कराया जा रहा है। अब पॉस मशीन एक निश्चित दायरे में ही कार्य करेगी। जैसे ही पोस मशीन डिजिट...