सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में कोटेदारों के यहां ई-पॉस मशीनों के सर्वर फेल होने की समस्या आ रही है। इससे जहां राशनकार्ड धारकों को समस्या झेलनी पड़ रही है, वहीं कोटेदार संबंधित उपभोक्ताओं के कोप भाजन का शिकार बन रहे हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित दर विक्रेता की सरकारी दुकानों पर राशन लेने पहुंच रहे लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है, जिसका कारण है कि अक्सर सर्वर फेल व डाउन रहता है। क्षेत्र के वासा, लटिया, बढ़नीचाफा, मोतीगंज, औराताल आदि स्थानों पर संबंधित कोटेदार के साथ राशनकार्ड धारकों को सर्वर डाउन की परेशानी झेलनी पड़ रही है। कार्डधारकों में सुखपाल, काजी अफजल, रिंकू, संतोष आदि का कहना है कि ई-पॉस मशीनों में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो जाने पर राशन वितरण प्रणाली प्रभ...