पीलीभीत, अप्रैल 18 -- जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को जानकारी दी है कि अपने राशनकार्डों के सापेक्ष समस्त यूनिटों को उचित दर विक्रेताओं के यहां जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी 30 अप्रैल तक किसी भी दशा में करा लें। ताकि उनके राशनकार्ड में दर्ज यूनिटों के सापेक्ष खाद्यान्न प्राप्त होता रहे। अगर राशनकार्डधारकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करायी जाती है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित दर दुकानो के दुकानदारों की आय बढाने के लिए 35 अतिरिक्त वस्तुओं जैसे डिर्टेजेन्ट पाउडर, माचिस आदि की बिकी की अनुमति दी गयी है। उक्त अतिरिक्त 35 वस्तुओं का क्रय कार्डधारकों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...