गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले में नई ई पाश मशीन के काम नहीं करने के कारण राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। राशन लेने के लिए प्रतिदिन लाभुक डीलरों के पास पहुंच रहे हैं। उससे परेशान होकर डीलर इसकी शिकायत लेकर मशीन के साथ समाहरणालय पहुंच गए। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात कर मशीन नहीं काम करने की शिकायत कर इससे हो रही परेशानी से भी उन्हें अवगत कराया। डीएसओ ने इसे जल्द ठीक कराने के प्रति आश्वस्त किया है। उक्त संबंध में समाहरणालय पहुंचे डीलरों ने बताया कि नई ई पाश मशीन बताकर हमें जो मशीन उपलब्ध कराया गया है वह त्रिपुरा का बता रहा है। यानी वहां प्रयोग करने के बाद झारखंड के डीलरों को थमा दिया गया है। स्मार्ट पीडीएस सिस्टम इसमें अपलोड है मगर यह काम ही नहीं कर रहा है। उससे हम राशन वितरण नहीं कर पा रहे हैं। लाभुक हमारी दुकान का ...