लातेहार, नवम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के जविप्र की दुकानों में ई पॉश मशीन की बैटरी के खराब होने से डीलरों को राशन वितरण में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं कार्डधारियो को भी राशन के लिए ई पॉश मशीन में अंगूठा लगाने के लिए कई बार जविप्र दुकानों में आना पड़ता है। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2016 में ई पॉश मशीन विभाग के द्वारा मिला था। नौ साल में मशीन की बैटरी पूरी तरह खराब हो गई है। बिजली रहती है तो उसमे ई पॉश मशीन लगाकर कार्डधारियो से राशन वितरण के लिए अंगूठा लगवाया जाता है। जब बिजली नही रहती है तो राशन वितरण प्रभावित हो जाता है। जिन जविप्र दुकानों में ई पॉश मशीन की बैटरी कुछ ठीक है, वह भी कुछ देर के बाद जवाब दे देता है। कार्डधारियो को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होने बताया कि जविप्र दुकानों में दिसम्बर मह...