गंगापार, नवम्बर 13 -- धान का कटोरा यानी जनपद के कोरांव क्षेत्र में धान की फसल लगभग पककर तैयार हो चुकी है। लगभग 40 हजार हेक्टेयर भू क्षेत्र में धान की फसल तैयार कर अन्नदाता इक्का दुक्का कटाई में भी जुट गए हैं। कुछ किसान धान की मड़ाई करने के बाद अपनी उपज को लेकर क्रय केंद्र पर भी पहुंचने लगे हैं। क्रय केंद्रों पर पहुंच रही धान की खरीद होने में खराब गुणवत्ता वाली भेजी गई ई- पॉश मशीनों से ना तो धान की खरीद सुचारू रूप से हो पा रही हैं और न हीं क्रय केंद्र प्रभारियों की हाजिरी ही लग पा रही है। बुधवार सुबह नौ बजे के करीब उप मंडी कोरांव पहुंचने पर वहां विपणन निरीक्षण अल्पना चौरसिया के साथ एफसीआई के आलोक चौधरी समेत पीसीएफ, यूपीएसएस और एफपीओ के प्रभारियों से धान खरीद की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि बायोमैट्रिक मशीनों में तकनीकी खराबी के चलते भे...