पाकुड़, अक्टूबर 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि व्यवहार न्यायालय के सभागार में अधिवक्ताओं को रविवार को दो पालियों में ई-कोर्ट फाईलिंग एवं ई-पेमेंट का प्रशिक्षण व्यवहार न्यायालय सभागार में दिया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह के निर्देश पर अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिकों को मास्टर ट्रेनर कौसर आलम और अधिवक्ता दीनानाथ गोस्वामी ने सभी अधिवक्ताओं को ई-कोर्ट सर्विस एवं ई-पेमेंट का ट्रेनिंग दिया गया। ई-पेमेंट के माध्यम से अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक कोर्ट फीस खुद से भर सकेंगे। जिसकी पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी। मास्टर ट्रेनर कौसर आलम ने बताया कि ई-कोर्ट सर्विस के माध्यम से आप कैसे मुकदमा को फाइल कर सकते हैं। कैसे उसका तारीख ले सकते हैं। किसी तरीके से डे टू डे मुकदमे का अपडेट आप अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। कोर्ट के द्वारा एक ऐप ई...