प्रयागराज, अगस्त 30 -- महाकुम्भ 2025 में रेलवे की ऐतिहासिक भूमिका को शब्द और चित्रों में समेटते हुए शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ई-कॉफी टेबल पुस्तक अमृत पथ गामिनी के हिंदी संस्करण और महाकुम्भ 2025 पर बनी विशेष डॉक्यूमेंट्री का औपचारिक विमोचन जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। हिंदी ई-पुस्तक में स्टेशनों के उन्नयन से लेकर भीड़ प्रबंधन और हजारों विशेष ट्रेनों के संचालन से लेकर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा तक का उल्लेख है। साथ ही प्रदर्शित डॉक्यूमेंट्री महाकुम्भ के विशाल आयोजन में रेलवे के प्रयासों की जीवंत झलक पेश करती है। इस अवसर पर जीएम उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने जनसंपर्क विभाग के प्रयासों की सराहना की। सेवानिवृत्त होने से पहले जीएम का यह आखिरी...