बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में एनडीएलआई क्लब के प्रति जागरूकता के लिए शनिवार को कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल एवं क्लब के अध्यक्ष गणित विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करके ई. पुस्तकालय की उपयोगिता एवं इसके उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त की। श्रद्धा शर्मा तथा अभय सक्सेना ने विशेष सहयोग किया। बतादें कि शिक्षा विभाग, आईआईटी खड़गपुर के संयुक्त प्रयासों से एनडीएलआई राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय द्वारा छात्र-छात्राओं को ई-पुस्तकालय से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...