उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। खाद की कालाबाजारी करना अब आसान नहीं होगा। शासन ने इस पर रोक लगाने के लिए ई-पास मशीनों की जियो फेसिंग कराने का निर्णय लिया है। सभी समितियों और उर्वरक दुकानों की पास मशीनों को अपडेट करने के निर्देश दिए ग्ए है। इस व्यवस्था से विक्रेता या सचिव उसी स्थान से मशीन का संचालन कर सकेंगे जहां पर इसकी लोकेशन दर्ज होगी। दूसरे स्थान पर मशीन काम करना बंद कर देगी। मशीन रात आठ बजे तक चलेगी उसके बाद यह खुद ब खुद बंद हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि मशीनों को जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं। खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु शासन द्वारा सभी समितियां एवं उर्वरक दुकानों की पास मशीनों को अपडेट किया जा रहा है। मशीन अपडेट होने से सचिव और विक्रेता मनमाने तरीके से खाद की बिक्री नहीं कर सकेंगे। जिला कृषि अ...