सहारनपुर, मई 21 -- मंगलवार को शिक्षा की उड़ान ई-पत्रिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन बीएसए कोमल द्वारा किया गया। पत्रिका का संपादन गौरव सिंघल और शिल्पी उपाध्याय ने किया। उन्होंने बताया कि ई-पत्रिका में जिले में हो रहे शैक्षिक नवाचारों, गतिविधियों और उपलब्धियों को स्थान दिया है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश त्यागी (बलियाखेड़ी), वीरेंद्र शर्मा (मुजफ्फराबाद), कृपाल मालिक, रविंद्र पंवार, गुरदीप और दीपाली वर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...