गोरखपुर, अप्रैल 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रेलवे स्टेशन रोड पर सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर की नजूल की 13.53 एकड़ जमीन पर 316.26 करोड़ रुपये से टि्वन टॉवर की तर्ज पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए जीडीए भूमि मौद्रीकरण के लिए निशुल्क मिली 55200 वर्ग मीटर जमीन की ई-निलामी की तैयारी में जुट गया है। ट्रांजेक्शन एडवाइजरी के लिए अनुबंधित फर्म इनसीड इंडिया को मौद्रीकरण के लिए चिह्नित भूमि का अधिकत कीमत हासिल करने के लिए ई-नीलामी का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में ट्राजेक्शन फर्म इनसीड इंडिया और परियोजना की डिजाइन और आर्किटेक्चरल सर्विसेज देने वाली फर्म मेमर्स मुरलेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एकीकृत मण्डलीय कार्या...