समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। जिला निबंधन कार्यालय में ई निबंधन साफ्टवेयर में आयी खराबी से शनिवार को दिनभर संबंधित लोग परेशान रहे। शाम 5 बजे तक कुल 70 दस्तावेज निबंधन के लिए फाइल किए हुए थे, जिनमें केवल 10 दस्तावेजों का ही निबंधन हो पाया। जबकि अन्य सामान्य दिनों में 70-90 तक दस्तावेजों का निबंधन होता था। इस तकनीकी खराबी के कारण इस भीषण गर्मी में कई लोग दिनभर कार्यालय का लगातार चक्कर लगाने के बाद बिना निबंधन कराए ही घर लौट गए। ये लोग दूर दराज के क्षेत्रों से निबंधन कराने के लिए आए थे। जमीन की खरीद के लिए कल्याणपुर से पहुंचे रामनाथ राय ने बताया कि वे साढ़े नौ बजे सुबह ही जिला निबंधन कार्यालय पहुंचे थे। साढ़े दस बजे दस्तावेद तैयार करा कर निबंधन के लिए फाइल किया गया। लेकिन उनका आधार सिस्टम में नहीं ले रहा था। इसलिए बिना निबंधन कराए ही घर लौटन...