ऋषिकेश, मई 2 -- आपने अक्सर सूनी सड़कों पर खड़े वाहनों के चोरी हो जाने के केस सुने,देखे अथवा पढ़े होंगे। तफ्तीश के बाद इसके पीछे किसी इंसान का हाथ होता है। चोर के भेष में शख्स आता है और कार और बाइक अमूमन चुराकर भाग जाता है,लेकिन उत्तराखंड के ऋषिकेश का मामला अलग है। यहां इस बार किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक सांड़ ने स्कूटी चुराने की हिमाकत कर डाली। सांड़ का स्कूटी चुराकर भागता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख खूब मजे भी ले रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स पर भूपी पंवर नामक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया। लिखा कि इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा,लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है। यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते हैं। 32 सेकेंड के वीडियो में ऋषिकेश में ए...