अमरोहा, मई 6 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर के दूसरी मंजिल में पूर्व से स्थापित ई-डिस्ट्रिक्ट लैब के पुनरुद्धार कार्य का उद्घाटन किया। इसके तहत लैब में 14 सिस्टम एक्टिव रूप से काम करेंगे। लैब की रंगाई-पुताई, नई चेयर और जो सिस्टम बंद पड़े हैं, उन्हें नई तरह अपग्रेड किया गया है। लैब में नई तकनीकी के साथ ही सरकार की योजनाओं, आपदा, महामारी, निर्वाचन, साक्षात्कार, टाइपिंग टेस्ट समेत अन्य कार्य अधिक से अधिक कार्मिक एक साथ करते हुए लक्ष्य को जल्द पूरा कर सकेंगे। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अविनाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...