नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की गुड्स ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने व्यावसायिक ई-वाहनों को अपनाने में आ रहीं बाधाओं को दूर करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी भेजा है। साथ ही, एसोसिएशन ने छह सुझाव भी भेजे हैं। ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों को 15 वर्षीय 'एंड ऑफ लाइफ नियम से मुक्त करने का हालिया कदम स्वागत योग्य है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के सफल और व्यापक उपयोग के लिए जमीनी स्तर की समस्याओं का समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए पर्याप्त फास्ट-चार्जिंग संसाधनों का अभाव है। डिस्कॉम की ओर से लगाए ...